IAS/IPSPoliceछत्तीसगढ़राज्य एवं शहररायगढ़

Raigarh Police News:–नवपदस्थ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मीडिया से किया संवाद, साइबर अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत

Raigarh Police News:–रायगढ़ जिले में कानूनव्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा है।

Raigarh रायगढ़।पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक के दौरान एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से संवाद किया। उन्होंने अपने सेवाकाल का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्ष 1997 में डीएसपी के रूप में चयन के बाद उन्होंने विभिन्न जिलों एवं पुलिस बटालियन में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है, जिससे उन्हें फील्ड पुलिसिंग का व्यापक अनुभव प्राप्त हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एसएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। रायगढ़ पुलिस इसी उद्देश्य के साथ पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुखी कार्रवाई करेगी, ताकि कानून के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हो।

उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग को प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस और समाज के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराधों पर स्थायी नियंत्रण संभव है। साइबर अपराध को वर्तमान समय की गंभीर चुनौती बताते हुए उन्होंने रायगढ़ जिले को नया साइबर पुलिस थाना मिलने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उनका कहना था कि इससे ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड और डिजिटल अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को राहत मिल सकेगी।

  बीयर बम से जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम, बीजापुर से आई बड़ी खबर

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध जुआ, सट्टा और शराब कारोबार के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीडिया से सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिसप्रशासन और समाज के साझा प्रयासों से ही सुरक्षित और अपराधमुक्त रायगढ़ का निर्माण संभव है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी सहित जिले के कई पत्रकार मौजूद रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button