
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत सरोना-उरकुरा खंड में तीसरी लाइन विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग अपग्रेडेशन कार्य के चलते रेलवे ने 19 और 20 जुलाई 2025 को कुल 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
इसके अलावा, दो मेमू ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा आरंभ करने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।
⛔ रद्द की गई ट्रेनें –
📅 19 जुलाई 2025 (शुक्रवार):
1️⃣ गाड़ी संख्या 68707 रायपुर-दुर्ग मेमू
2️⃣ गाड़ी संख्या 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू
3️⃣ गाड़ी संख्या 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू
4️⃣ गाड़ी संख्या 68718 दुर्ग-रायपुर मेमू
5️⃣ गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
6️⃣ गाड़ी संख्या 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू
7️⃣ गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
📅 20 जुलाई 2025 (शनिवार):
8️⃣ गाड़ी संख्या 68701 रायपुर-दुर्ग मेमू
9️⃣ गाड़ी संख्या 68702 दुर्ग-रायपुर मेमू
🔁 गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली ट्रेनें –
📍 19 जुलाई 2025:
🔸 गाड़ी संख्या 68861/68862
गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू – यह ट्रेन बिलासपुर से आगे झारसुगुड़ा तक रद्द रहेगी। यानी यह ट्रेन केवल गोंदिया से बिलासपुर तक ही चलेगी।
Live Cricket Info