देश - विदेशराज्य एवं शहररायपुररोजगार

Raipur News:– एक हेक्टेयर में उगा’ — ग्राफ्टेड बैंगन ने बदल दी किसान की किस्मत, उत्पादन दोगुना और लाभ तीन गुना

Raipur News:– जब धान की खेती में बढ़ती लागत किसान की कमर तोड़ने लगी, तब रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के ग्राम करूमौहा के किसान मुरलीधर साहू ने बदलाव की राह चुनी। राष्ट्रीय बागवानी मिशन से मिले 20 हजार रुपये के अनुदान के साथ उन्होंने पहले साधारण बैंगन की खेती शुरू की, लेकिन उद्यानिकी विभाग की सलाह पर जब ग्राफ्टेड बैंगन अपनाया गया, तो एक ही हेक्टेयर जमीन ने उनकी मेहनत का ऐसा फल दिया कि उत्पादन दोगुना हुआ और मुनाफा तीन गुना तक पहुंच गया।

Raipur News:– रायपुर, 12 दिसंबर 2025 रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के ग्राम करूमौहा के किसान मुरलीधर साहू आज आधुनिक खेती का प्रेरक मॉडल बन चुके हैं। धान की खेती में लगातार बढ़ती लागत और घटते मुनाफे के बीच उन्होंने उद्यानिकी विभाग से मार्गदर्शन लेकर ग्राफ्टेड बैंगन की उन्नत तकनीक अपनाई, जिसने उनकी कृषि आय में अभूतपूर्व वृद्धि कर दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्राफ्टेड बैंगनदो पौधों का वैज्ञानिक मेल

ग्राफ्टेड बैंगन दो अलगअलग पौधोंएक मजबूत रूटस्टॉक और उच्च गुणवत्ता वाले स्कायनको जोड़कर तैयार किया जाता है। इस तकनीक से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, फलन में सुधार होता है और मिट्टी संबंधी रोग काफी कम हो जाते हैं।

लागत कम, उत्पादन ज्यादाखेती में आया क्रांतिकारी बदलाव

उद्यानिकी विभाग की तकनीकी सलाह और प्रशिक्षण से प्रेरित होकर साहू ने अपनी एक हेक्टेयर भूमि में ग्राफ्टेड बैंगन का रोपण किया।
जैविक खाद और जैविक दवाओं के उपयोग से लागत कम रही, जबकि पौधों की वृद्धि और फलन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन से मिला संबलउपज 80 से बढ़कर 150–170 क्विंटल

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत मिले 20,000 रुपये के अनुदान ने उन्हें बेहतर संसाधन जुटाने में मदद की।
पहले जहां उनकी उपज 80–85 क्विंटल रहती थी, आधुनिक तकनीक अपनाने के बाद यह बढ़कर 150–170 क्विंटल तक पहुंच गई।
बेहतर बाजार मूल्य मिलने से कुल आय 4.5 लाख रुपये और शुद्ध लाभ लगभग 3 लाख रुपये हुआजो उनके पिछले वर्षों की तुलना में लगभग तीन गुना है।

  BALCO को झटका: कर्मचारियों की टाउनशिप को बिजली पर GST ITC का नहीं मिलेगा लाभ – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

क्या कहते हैं सहायक उद्यानिकी अधिकारी रंजना माखीजा

जिला सहायक उद्यानिकी अधिकारी रंजना माखीजा ने किसान साहू की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा
ग्राफ्टेड बैंगन जैसी उन्नत तकनीकें किसानों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही हैं। इन पौधों में रोगों का प्रकोप कम होता है, पौधे अधिक समय तक टिकते हैं और उत्पादन सामान्य पौधों की तुलना में काफी बढ़ जाता है। विभाग द्वारा समयसमय पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन से किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर रहे हैं। मुरलीधर साहू का उदाहरण बताता है कि वैज्ञानिक तरीके और सरकारी योजनाओं का सही उपयोग किसानों की आर्थिक स्थिति को तेजी से मजबूत कर सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि उद्यानिकी विभाग किसानों को नियमित रूप से नई तकनीकों, जैविक पद्धतियों और फसल प्रबंधन के आधुनिक तरीकों पर प्रशिक्षण दे रहा है, जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।

क्षेत्र के किसानों में नई उम्मीद

मुरलीधर साहू की सफलता ने आसपास के गांवों और वनांचल क्षेत्रों में एक सकारात्मक संदेश भेजा है। उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि वैज्ञानिक खेती और सरकारी योजनाओं की मदद से कम लागत में भी उत्कृष्ट उत्पादन हासिल किया जा सकता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button