Raipur News: – आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, डीजीपी को भेजी चिट्ठी में ब्लैकमेलिंग और मानसिक दबाव ,धमकी की कहानी

Raipur News: -रायपुर: आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोपों ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। मामले की गहन पड़ताल में सामने आया है कि डांगी ने डीजीपी अरुण देव गौतम को एक विस्तृत 14 बिंदुओं वाली चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाने वाली सब-इंस्पेक्टर की पत्नी और कुछ अज्ञात लोगों पर ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना और आपराधिक धमकी लगाने के आरोप लगाए हैं।
डांगी के पत्र के मुताबिक, महिला उनके कार्यालय में जहर की शीशी लेकर पहुंची और उनसे उनके तीनों बेटों व मां की कसम खिलवाई कि वह अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखेंगे। डांगी ने बताया कि महिला ने यह शर्त रखी कि वह अपनी पत्नी के साथ न बैठेंगे, न बात करेंगे, न कॉल करेंगे और न व्हाट्सएप पर संपर्क बनाएंगे। साथ ही, जन्मदिन या सालगिरह मनाने से लेकर गाड़ी में साथ बैठने और बाजार जाने तक सभी गतिविधियों पर रोक लगाई गई। रात 10 बजे के बाद पत्नी के कमरे में न सोने और घर की बालकनी में सोकर आठ घंटे की लाइव लोकेशन भेजने की भी शर्त थी।
पत्र में आगे लिखा गया कि महिला ने दबाव बनाया कि घर, कार्यालय, वॉशरूम या वर्कआउट के दौरान भी वीडियो कॉल चालू रहना चाहिए। डांगी का दावा है कि महिला ने उनके निजी क्षणों के स्क्रीनशॉट्स लेकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि महिला ने धमकी दी कि अगर उन्होंने उसकी शर्तों का पालन नहीं किया तो फोटो और चैट वायरल कर दिए जाएंगे।
डांगी ने आरोप लगाया कि महिला अपने हाथ को ब्लेड से काटकर तस्वीरें भेजती, वीडियो कॉल पर आत्महत्या का नाटक करती और बच्चों व मां की झूठी कसम खिलाकर उन पर नियंत्रण बनाती थी। महिला का दावा था कि उसने वसूली करके घर, गाड़ी और गहने खरीदे हैं और यदि डांगी ने उसकी बात नहीं मानी तो झूठे रिकॉर्ड के जरिए उन्हें फंसा देगी।
डांगी ने लिखा कि महिला अक्सर चंदखुरी कार्यालय में जहर की शीशी लेकर आती और धमकाती थी कि अगर उसकी बातें नहीं मानी गईं तो जेल भिजवा देगी। इसके दबाव में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ घूमना, योग करना और बाजार जाना बंद कर दिया।
पत्र में यह भी कहा गया कि महिला ने उनकी मां के एम्स में भर्ती होने और बहन की आकस्मिक मृत्यु के समय भी धमकाया। करवा चौथ के दिन वीडियो कॉल पर जहर की शीशी दिखाकर पूजा में पत्नी के साथ शामिल होने से रोका। डांगी ने आरोप लगाया कि महिला ने उनके परिवार को धमकाते हुए अश्लील तस्वीरें दिखाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की।
डांगी ने डीजीपी से निवेदन किया है कि आरोपी महिला और इस षड्यंत्र में शामिल अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक धमकी, जबरन घर में घुसना और मानहानि जैसी धाराओं में FIR दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि पुराने डिजिटल सबूत अब उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन फोरेंसिक जांच से प्रमाण हासिल किए जा सकते हैं।
सब-इंस्पेक्टर की पत्नी का आरोप:
दूसरी ओर, सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने भी डांगी पर लगातार सात सालों से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Live Cricket Info

