CG IPS Death:– CID में पदस्थ छत्तीसगढ़ के डीआईजी आईपीएस प्रखर पांडे का निधन

CG IPS Death:– छत्तीसगढ़ पुलिस को गहरा आघात पहुँचा है। CID में डीआईजी के पद पर तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडे का हृदयाघात से निधन हो गया।
Raipur रायपुर।छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के निधन की खबर सामने आई है। दिल का दौरा पड़ने से आईपीएस प्रखर पांडे का आकस्मिक निधन हो गया। वे वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में डीआईजी CID के पद पर पदस्थ थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

जानकारी के मुताबिक, डीआईजी प्रखर पांडे उस समय भिलाई में मौजूद थे। अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल रायपुर लाया गया और रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान आज दोपहर करीब सवा चार बजे उनका निधन हो गया।
प्रखर पांडे ने पुलिस सेवा में अपने करियर की शुरुआत राज्य पुलिस सेवा के तहत डीएसपी के रूप में की थी। इसके बाद वे राजनांदगांव और बिलासपुर जिलों में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ रहे। आईपीएस में चयन के पश्चात उन्होंने कवर्धा, सूरजपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी संभाली। वे एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा भी रह चुके थे और पुलिस मुख्यालय में मीडिया प्रवक्ता की भूमिका निभा चुके थे।
वर्तमान में वे पीएचक्यू रायपुर में डीआईजी CID के पद पर कार्यरत थे। उनके अचानक निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Live Cricket Info
