Raipur News:– 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने की शिकायत, प्रारंभिक जांच शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में इन दिनों बड़ा हड़कंप मच गया है। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने 15 अक्टूबर को इस संबंध में उच्च पदस्थ अधिकारियों को शिकायत सौंपी है। शिकायत में महिला ने बताया है कि बीते सात सालों से रतनलाल डांगी लगातार उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ संबंध, वीडियो कॉल के बहाने बढ़ता उत्पीड़न
शिकायत के मुताबिक, साल 2017 में पीड़िता की डांगी से पहचान हुई थी, जब वे कोरबा जिले के एसपी के रूप में पदस्थ थे। बातचीत की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। डांगी की दंतेवाड़ा पोस्टिंग के दौरान पीड़िता वीडियो कॉल के जरिए योग सिखाया करती थी। इसके बाद जब डांगी का तबादला राजनांदगांव हुआ तो दोनों का संपर्क बना रहा।
शिकायत में कहा गया है कि आईजी सरगुजा बनने के बाद रतनलाल डांगी ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया।
आईजी बिलासपुर रहते बंगले पर बुलाने के आरोप
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आईजी बिलासपुर पदस्थ रहने के दौरान, रतनलाल डांगी पत्नी की अनुपस्थिति में उसे कई बार सरकारी बंगले पर बुलाया करते थे। शिकायत में कहा गया है कि चंदखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (PTA) में डांगी के स्थानांतरण के बाद भी यह उत्पीड़न जारी रहा। पीड़िता ने बताया कि सुबह पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक डांगी वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव बनाते थे, और जब वह मना करती, तो उसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तबादले की धमकी दी जाती थी।
डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के पास आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कई डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं, जिनमें चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल से जुड़ी जानकारी शामिल बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर, यह भी बताया जा रहा है कि डीएसपी, टीआई और एएसआई स्तर के कुछ अधिकारी पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
प्रारंभिक जांच की प्रक्रिया शुरू
हालांकि पुलिस मुख्यालय (PHQ) या राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, मगर सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यदि जांच में आरोपों की पुष्टि होती है तो यह मामला आईपीएस अधिकारी के करियर के साथ-साथ पूरे पुलिस विभाग की साख पर बड़ा असर डाल सकता है।
रतनलाल डांगी की सेवा यात्रा
जानकारी के अनुसार रतनलाल डांगी ने अपने कार्यकाल में बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर जिलों में एसपी के रूप में सेवा दी है। इसके बाद वे सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के आईजी रहे हैं। वर्तमान में वे चंदखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (Police Training Academy) में निदेशक पद पर पदस्थ हैं।
पहले भी लग चुके हैं वरिष्ठ आईपीएस पर ऐसे आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ में किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगे हों।
कुछ साल पहले भी एक महिला ने एक सीनियर आईपीएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके विरोध में उसने धरना प्रदर्शन तक किया था। बाद में उस महिला की आत्महत्या हो गई, मगर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
Live Cricket Info

