Raipur News: जवानों का पराक्रम देश को गौरवान्वित करता है – सीएम साय ने ऑपरेशन महादेव को बताया निर्णायक

ऑपरेशन ‘महादेव’ में तीन आतंकी ढेर, CM विष्णु देव साय बोले – “आतंक पर निर्णायक प्रहार”
रायपुर, 29 जुलाई 2025।
जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू–कश्मीर पुलिस ने मिलकर ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया। इस संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर सुरक्षा बलों ने न केवल हमले का बदला लिया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश भी दिया। इस सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों के साहस को नमन करते हुए इसे “भारत की अडिग आतंक विरोधी नीति” का स्पष्ट प्रमाण बताया।
मुख्यमंत्री साय ने अपने बयान में कहा—
“सुरक्षा बलों के पराक्रम से पहलगाम आतंकी हमले के तीनों गुनहगार सज़ा पा चुके हैं। यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन सभी दुश्मनों को कड़ा संदेश है जो भारत की भूमि पर आतंकी मंसूबे लेकर कदम रखते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन महादेव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आतंक के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों का साहस हर भारतीय को गर्व और आत्मविश्वास से भर देता है।
पहलगाम हमला और जवाबी कार्रवाई
गौरतलब है कि बीते सप्ताह जम्मू–कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों ने नागरिकों को निशाना बनाया था। घटना के तुरंत बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर संयुक्त सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ‘महादेव’ को अंजाम दिया। कार्रवाई को बेहद गोपनीय और रणनीतिक स्तर पर अंजाम दिया गया, जिसमें सभी तीन हमलावर मारे गए।
राष्ट्रीय सुरक्षा का नया अध्याय
विश्लेषकों के अनुसार, यह कार्रवाई भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति में ‘डायरेक्ट एक्शन अप्रोच’ का हिस्सा है, जिसे हाल के वर्षों में और धार दी गई है। इससे न केवल सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि आतंकी नेटवर्क को भी स्पष्ट संकेत मिला है कि भारत अब प्रतिक्रिया नहीं, प्रतिरोध में विश्वास करता है।
Live Cricket Info