छत्तीसगढ़

RAIPUR पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 6 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर, ।  पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है। KABooK पैनल क्रमांक 108 और 10 पर सट्टा संचालित कर रहे 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गिरफ्तार सटोरियों में एक आरोपी मध्यप्रदेश और शेष पांच आरोपी छत्तीसगढ़ (रायपुर, बिलासपुर, धमतरी) के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से करीब 6 लाख रुपये नकद, 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 27 एटीएम/डेबिट कार्ड, 22 बैंक पासबुक, 7 चेकबुक और एक कैमरा जब्त किया है।

 

मुख्य आरोपी राकेश मदनानी उर्फ डाकी को भी दबोच लिया गया है, जो KABooK पैनल का संचालन कर रहा था। पुलिस ने थाना खम्हारडीह में इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और भारतीय तार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

 

यह कार्रवाई रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

 

इससे पहले स्थानीय स्तर पर गिरफ्तार आरोपियों जय मोटवानी और गौतम मदनानी से पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर दिल्ली में छापेमारी की गई थी।

  Accident News:तेज रफ्तार कार ने आटो मारी टक्कर,9 सफाई कर्मी हुए घायल, चार की हालत गंभीर…

 

गिरफ्तार आरोपी:

राकेश मदनानी उर्फ डाकी (रायपुर)

घनश्याम मानुजा उर्फ बबलू (बिलासपुर)

गगन तोलानी (बिलासपुर)

धर्मेंद्र राजानी उर्फ सोनू (जबलपुर, मप्र)

विवेक नरसिंघानी (धमतरी)

विकास तारवानी उर्फ बाबू (रायपुर)

 

आईपीएल 2025 सीजन में अब तक:

कुल 21 प्रकरण दर्ज

63 आरोपी गिरफ्तार

लगभग 1 करोड़ रुपये का मशरूका जप्त

Gajanand app, Kingdombook9, Rudra app जैसे कई प्लेटफॉर्म से सट्टा संचालित करते पकड़े गए

 

रायपुर पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button