गहलोत ढाबा में जमकर मारपीट क्लर्क को आशीष व अन्य साथियों ने जमकर पीटा 6 युवकों की धुलाई दो गंभीर हालत में पहुंच अस्पताल पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर। खाना खाने के दौरान विवाद में क्लर्क व उनके साथियों को रंगदारी दिखाने पर ढाबा संचालक आशीष सिंह गहलोत दोस्त व कर्मचारियों ने जमकर मारपीट कर दी । पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

रतनपुर पुलिस के अनुसार, ग्राम गढ़वट निवासी अनिरूद्ध कश्यप शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं और उनकी पोस्टिंग रतनपुर शहीद नूतन सोनी हाईस्कूल में है। 30 जनवरी की रात वे अपने दोस्त अनिल साहू, मोचन, अविनाश बनर्जी के साथ खाना खाने नेशलन हाइवे स्थित
गहलोद ढाबा गए थे। रात 12.30 बजे खाने के दौरान ढाबा संचालक आशीष गहलोद से उनका विवाद हो गया। इससे ढाबा संचालक व उसके कर्मचारियों ने बेरहमी से उनके दोस्त अनिल साहू, अविनाश बनर्जी के साथ मारपीट करते हुए राड, बेल्ट, डंडा से हमला कर दिया है। श्री कश्यप बीच बचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई है। पुलिस ने श्री कश्यप की रिपोर्ट पर ढाबा संचालक व कर्मचारियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
Live Cricket Info