Rajnandgaon news:– सड़क पर एक चक्के में बाईक चला खतरनाक स्टंट करने वाले युवक ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो वायरल कर हीरो गिरी दिखाई। वहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उठक बैठक लगवा वीडियो वायरल कर उसे हीरो से जीरो बना दिया। मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर युवक पर कार्यवाही भी की गई है।
Rajnandgaon राजनांदगांव। बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवक बाइक को एक छक्के में चला बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहा था। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जिससे स्पष्ट था कि युवक खुद की जान के अलावा औरों की जान भी खतरे में डाल रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आप युवक को हिरासत में लिया और फिर कार्यवाही करते हुए उसका वीडियो वायरल कर दिया।

11 और 12 जनवरी को करण नागपुरिया पिता ओमप्रकाश नागपुरिया उम्र 21 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी चीखली गली नंबर दो राजनांदगांव के द्वारा महाराणा प्रताप चौक से आरके नगर चौक तक खतरनाक तरीके से बाइक में स्टंट कर वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था । वायरल वीडियो से स्पष्ट था कि बीच सड़क पर इस तरह से स्टंट करने से खुद युवक की जान पर खतरा हो सकता था। इसके अलावा अन्य राहगीरों की जान को भी खतरा हो सकता था।
यातायात पुलिस, साइबर सेल एवं बसंतपुर पुलिस ने पत्तासाजी कर डीयूके वाहन क्रमांक CG–07–Bw–8717 बाईक शाहिद आरोपी को पकड़कर थाना बसंतपुर लाकर फटकार लगाते हुए उसके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, बिना हेलमेट धारा 194 (घ), तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने धारा 183(1)(क) बिना नंबर धारा 50 (2) , मौके पर कागजात पेश नहीं करना 130(3)/177 के तहत कार्रवाई कर 4100 रूपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा स्टंट बाज युवक से कान पकड़ उठक– बैठक लगवाया गया।

