ChhattisgarhINDIAबिलासपुर

Bilaspur news:– आदतन बदमाश के द्वारा  दबंगई दिखाने  गाड़ी में स्टंटबाजी कर इंस्टाग्राम में किया रिल पोस्ट,पुलिस ने बदमाश को भेजा जेल

Bilaspur news:– आदतन बदमाश बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर गाड़ी के ऊपर खड़े होकर दबंगई  कर रहा था। इसका वीडियो बना वह सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया था। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और उसकी गिरफ्तारी का भी रिल पुलिस ने बना कर वायरल कर दहशतगर्दों को कड़ा संदेश दिया है।

Bilaspur बिलासपुर। कार में स्टंट करने वाला बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदतन बदमाश के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज है और वह लंबे समय तक जेल में भी रहा है। गाड़ी के ऊपर खड़े होकर स्टंट करने पर पुलिस के द्वारा समझाइश दिए जाने पर बदमाश हुज्जतबाजी कर रहा था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित रितेश उर्फ लूटू पांडे के खिलाफ कई अपराध दर्ज है। वह लंबे समय से कई आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है। हत्या के प्रयास जैसे कई मामले उस पर दर्ज है।  21 मई को बदमाश रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय कार में स्टंट करते हुए रात के समय में डांस कर रिल बनाया था। दबंगई दिखाने के लिए उसने रिल को वायरल किया था।   सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ को मौके पर भेजा गया। मौके पर तब तक  लूटू पाण्डेय मौजूद था। उसे समझाइश देने पर पुलिस वालों से रितेश उर्फ लूटू हुज्जत करने लगा।

कहा क्या मैं रिल नहीं बना सकता? :–
Bilaspur news:– आदतन बदमाश के द्वारा दबंगई दिखाने गाड़ी में स्टंटबाजी कर इंस्टाग्राम में किया रिल पोस्ट, पुलिस ने बदमाश को भेजा जेल
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के द्वारा समझाइश देने पर लूटू पाण्डेय हुज्जतबाजी करते हुए उग्र हो गया और वाद विवाद करते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ  पड़ा। घटना के संबंध में एसएसपी को अवगत करवाने पर उन्होंने लूटू पाण्डेय के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में अपराध दर्ज करवाने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर लूटू पाण्डेय के खिलाफ प्रतिबंधात्मक  दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा बालमुकुंद यादव और विक्रम उर्फ जोधर के खिलाफ भी क्षेत्र में गाली गुप्तार कर शांति भंग करने की शिकायत थी। उन्हें भी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Back to top button