CG SIR:– एसआईआर कार्य में सुस्ती और निर्देशों की अनदेखी पर तहसीलदार निलंबित, एसडीएम–सीएमओ सहित कई अफसरों को नोटिस

CG SIR:– कलेक्टर कुंदन कुमार ने नगर पंचायत पथरिया, जरहागांव और बरेला क्षेत्र में चल रहे पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन ठीक से नहीं हुआ है और कार्य की रफ्तार बेहद धीमी है। इसी वजह से कलेक्टर ने जरहागांव तहसीलदार को निलंबित करने और एसडीएम, सीएमओ समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Mungeli मुंगेली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने आज एस.आई.आर. कार्यों की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से बरेला, नगर पंचायत जरहागांव, ग्राम फुलवारी और पथरिया सहित कई स्थानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही सामने आने पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया और जरहागांव तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार को तत्काल निलंबित करने आदेश दिए। साथ ही एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, जरहागांव सीएमओ सुरेश कुमार गुप्ता, बरेला सीएमओ नरेश मसीह, फुलवारी सेक्टर अधिकारी लखनलाल कुर्रे, रोजगार सहायक सुखदेव निषाद, बीएलओ और अन्य अभिहित अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
कलेक्टर ने एसआईआर में अनकलेक्टेबल और पलायित मतदाताओं की संख्या अधिक रहने, उनके सही आंकड़े नहीं देने और कई जगह गलत प्रविष्टियां पाए जाने पर गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
उन्होंने यह भी पाया कि श्रेणी–सी में शामिल स्थायी रूप से स्थानांतरित, लंबे समय से अनुपस्थित और मृत व्यक्तियों के नाम हटाने का कार्य सही तरीके से नहीं हुआ है। वहीं कई जगह पहले से पंजीकृत मतदाताओं के ईपिक नंबर भी संकलित नहीं किए गए थे, जिस पर उन्होंने बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि—
• स्थानांतरित, मृत और अनुपस्थित व्यक्तियों के नाम हटाने का कार्य तत्परता से किया जाए,
• गलत प्रविष्टियों को सुधारने में कोई लापरवाही न हो,
• और पुनरीक्षण कार्य लक्ष्य आधारित तरीके से पूरा किया जाए।
निरीक्षण के समय एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, एसडीएम पथरिया रेखा चंद्रा, तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सत्यापन व गणना 11 दिसंबर तक, दावा–आपत्ति 15 जनवरी तक
चुनाव आयोग के अनुसार एसआईआर के तहत—
• 11 दिसंबर तक घर-घर जाकर सत्यापन व गणना का कार्य पूरा किया जाएगा।
• 16 दिसंबर को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रारंभिक प्रकाशन होगा।
• 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक मतदाता नाम जुड़वाने एवं संशोधन हेतु दावा–आपत्ति स्वीकार की जाएगी।
• 07 फरवरी 2026 तक दावा–आपत्तियों की सुनवाई और सत्यापन होगा।
• 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं होगा, वे 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक अपने दस्तावेजों सहित दावा–आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। समय पर दावा न करने या जरूरी दस्तावेज जमा न करने की स्थिति में उनका नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

