रामरतन भारद्वाज बने रतनपुर शहरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष

रतनपुर । जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग ने रतनपुर ब्लाक शहरी में राम रतन भारद्वाज को अध्यक्ष नियुक्त किये हैं जिससे नगर के समस्त अनुसूचित जाति वर्ग में हर्ष व्याप्त है।
कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति विभाग पर ब्लाक अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री भारद्वाज ने समस्त एस.सी. वर्ग नागरिकों एवं पदाधिकारियों का आभार मानते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के मार्गदर्शन में सदैव जनहित कार्य करने का वचन देता हूं ।

अध्यक्ष पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुये कांग्रेस पार्टी के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों का निवर्हन अनवरत रुप से करता रहूंगा। इस अवसर पर रामनिहारा कमलसेन, ओमप्रकाश माण्डवा, शिवप्रसाद सूरज, देवचकुमारी भारद्वाज, अशोक डगर्जी, बेदबाई शकुन बाई, रमेश श्यामले, गोवर्धन लारकर, प्रकाश प्रेमी, शिवकुमार छत्रवाणी, मोहन इंदुवा आदि लोगों ने बधाई देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किये है।
Live Cricket Info