हर घर पहुंचेगा राम का आमंत्रण …गेंदराम मनहरेअक्षत कलश यात्रा में शामिल हुए ग्रामवासी

22 जनवरी को पूरा भारत राम मय होने वाला है। इसको लेकर शहर से लेकर गांव तक अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। और ग्रामीण जन भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी के तहत ग्राम जर्वे में भी अक्षत कलश यात्रा निकल गया और अयोध्या से आए अक्षत को घर-घर जाकर हर परिवार को निमंत्रण दिया गया इस संबंध में जर्वे के युवा भाजपा नेता गेंद राम मनहर ने बतलाया कि पूरे गांव में अक्षत देकर निमंत्रण दिया गया है और 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं उन्होंने ग्राम वासियों से यह भी अपील की है कि 22 जनवरी को ग्राम वासी अपने घर में दीप प्रज्वलित करें और हर घर में भगवान राम की पूजा हो, वही ग्राम में जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे शोभा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रम में भी सभी ग्राम ग्रामवासी भाग ले और 22 जनवरी को दीपावली की तरह मनाएं। गेंदराम मनहर ने बतलाया की ग्राम जरवे में बड़े धूमधाम से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम वासी एवं माताए बहने उपस्थिति रही।