
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
बेमेतरा । कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहें। राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और शासन की जिम्मेदारियों का प्राथमिकता से निर्वहन करेंगे।

बेमेतरा में जिले के नवपदस्थ कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे बेमेतरा जिले में 11वें कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हुए हैं। इस दौरान न्यू सर्किट हाउस में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात कलेक्टरेट में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही कलेक्टोरेट परिसर में बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पहले निवृत्तमान कलेक्टर पीएस एल्मा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। बता दे कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहें। राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और शासन की जिम्मेदारियों का प्राथमिकता से निर्वहन करेंगे।

Live Cricket Info