Ratanpur News:– एनएसयूआई ने बढ़ाने की मांग की परीक्षा तिथि, छात्रों की पढ़ाई अधूरी होने का दिया हवाला

Ratanpur News:– रतनपुर ब्लॉक एनएसयूआई ने शासकीय महामाया महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
Ratanpur, Bilaspur. शासकीय महामाया महाविद्यालय में 8 सितंबर को प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित होनी है। इस तिथि को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए एनएसयूआई पदाधिकारियों ने प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई ने ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष 5 सितंबर तक ही प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कई छात्रों का प्रवेश हाल ही में हुआ है, ऐसे में उनकी नियमित पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो पाई है। यदि 8 सितंबर को ही परीक्षा आयोजित की जाती है, तो नए छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
इस अवसर पर एनएसयूआई के छात्र नेता अविनाश श्रीवास, मानस ताम्रकार, आदित्य साहू, आशीष केवट, प्रियांशु श्रीवास, संस्कार राजपूत, राहुल श्रीवास, राघनी कोरम एवं उनके साथीगण उपस्थित रहे। उन्होंने प्रबंधन से आग्रह किया कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई का पर्याप्त समय दिया जाए, ताकि कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न हो।
Live Cricket Info

