Ratanpur News:– सलखा गांव में महिलाओं की अगुवाई में नशामुक्ति की मुहिम, पुलिस ने किया जनजागरूक

Ratanpur News:– नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलखा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली, जहां ग्राम पंचायत की महिलाओं ने आगे बढ़कर नशामुक्ति अभियान का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के मार्गदर्शन में संचालित “नशा विरुद्ध चेतना” अभियान से जुड़ते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को नशे की गंभीर सामाजिक बुराइयों से अवगत कराया गया और गांव को नशामुक्त बनाने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया।

Ratanpur News:– रतनपुर। थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम सलखा में ग्राम पंचायत की महिलाओं द्वारा स्वस्फूर्त रूप से नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए और नशे के दुष्प्रभावों को लेकर गंभीर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के मार्गदर्शन में संचालित “नशा विरुद्ध चेतना” अभियान ,रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडे ने की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को इस सामाजिक बुराई से दूर रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशे से स्वयं को, अपने परिवार को और पूरे समाज को दूर रखें।
थाना प्रभारी ने नशामुक्ति को एक अभियान की तरह पूरे गांव में चलाने का आह्वान किया, ताकि सामूहिक प्रयासों से ग्राम सलखा को पूरी तरह नशामुक्त बनाया जा सके।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को महिला एवं बालकों से संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें ऐसे मामलों में लागू कानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए बताया गया कि कानून उनके संरक्षण के लिए मौजूद है। साथ ही साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल माध्यमों से होने वाले अपराधों तथा उनसे बचाव के उपायों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
नशामुक्ति को लेकर ग्राम पंचायत की महिलाओं की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और अभियान को लगातार आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, ताकि गांव को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा सके।
Live Cricket Info




