Ratanpur News:– सुदूर वनांचल शिवपुर में ठंड से जूझते ग्रामीण

Ratanpur News:– पांडे परिवार की पहल, सौ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंची गर्माहट
Ratanpur रतनपुर। जब शहरों में ठंड सिर्फ असुविधा बनती है, तब सुदूर वनांचल में वही ठंड जीवन की चुनौती बन जाती है। ऐसे में ग्राम शिवपुर के जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए राहत बनकर पहुंची रतनपुर वनांचल समिति, जहां ठिठुरती ठंड के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
यह कोई पहली बार नहीं है। रतनपुर वनांचल समिति हर साल सुदूर इलाकों तक पहुंचकर उन लोगों का सहारा बनती है, जिनके लिए ठंड से बचाव भी एक संघर्ष होता है। इसी कड़ी में इस वर्ष रतनपुरिहा वनांचल समिति के शिवा पांडे ने अपने दिवंगत पिता ईश्वर प्रसाद पांडे की स्मृति में 10 जनवरी को शिवपुर पहुंचकर लगभग एक सौ जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए।
इस आयोजन का मूल संदेश साफ था—“जनसेवा ही सर्वोत्तम सेवा।” कार्यक्रम के दौरान समिति के ज्ञानाधार शास्त्री ने ग्रामीणों से नशे से दूर रहने और युवाओं को गलत संगत से बचाने की अपील की। संदेश छोटा था, लेकिन असर गहरा।

वृद्ध माताओं ने दिया आशीर्वाद
ग्राम शिवपुर में वृद्ध माताओं को ठंड से बचाव के लिए शाल, टोपी, कंबल, स्वेटर और मोजे वितरित किए गए। इसके साथ ही ग्रामीण बच्चों को लड्डू भी दिए गए। ठिठुरती ठंड में गर्म कपड़े पाकर प्रसन्न ग्रामीण महिलाओं ने स्वर्गीय ईश्वर प्रसाद पांडे के परिवार को स्नेहपूर्वक सुख-समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद दिया।
इस गरिमामय सेवा आयोजन में ओंकार नेहा पांडेय, शिवा हेमलता पांडेय, प्रबोधा पांडेय, ब्रह्मदत्त पांडेय, रत्नेश्वर पांडेय, उमा मिश्रा, ऐश्वर्य, पूर्वा के साथ ग्राम शिवपुर के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Live Cricket Info

