कोयले की अफरा-तफरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रतनपुर पुलिस को मिली

बिलासपुर: रतनपुर, कोयला चोरी और हेराफेरी के मामले में दो वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रमाकांत मौर्य उर्फ रोमी मौर्य को रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी थाना प्रभारी की सटीक रणनीति और सतर्कता का नतीजा है, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
क्या है पूरा मामला?
फिल कंपनी के मैनेजर संतोष सिंह ने थाना रतनपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि गेवरा खदान से कोयला लोड कर घुटकु कोल वाशरी ले जाया जा रहा था। लेकिन वाहन चालक बसंत कुमार ने ट्रेलर मालिक शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो के संचालक रमाकांत मौर्य, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह और लोचन रजक के साथ मिलकर मौर्या कोल डिपो, मोहतराई में उच्च गुणवत्ता वाले कोयले को उतारकर उसकी जगह खराब गुणवत्ता का कोयला लोड कर दिया।
इस मामले में थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 504/2022 व 533/2022 के तहत धारा 407, 411, 34 भादवि में मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान की कुशल रणनीति से गिरफ्तारी
इस मामले में अन्य आरोपी –
✔️ वाहन चालक बसंत कुमार
✔️ वाहन स्वामी शारदा राठौर
✔️ सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह
✔️ लोचन रजक
को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी रमाकांत मौर्य घटना के बाद से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी रमाकांत मौर्य अपने दयालबंद, बिलासपुर स्थित घर में छिपा हुआ है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक विशेष टीम गठित की और सटीक योजना बनाकर दबिश दी।
पूछताछ में कबूली साजिश
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रमाकांत मौर्य ने कोयला चोरी और हेराफेरी की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी का विशेष योगदान
निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव और आरक्षक विजेंद्र रात्रे की टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। थाना प्रभारी की सतर्कता और तेज कार्रवाई से पुलिस को दो साल पुराने इस मामले में सफलता मिली है।
क्या है अगला कदम?
थाना रतनपुर अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों और कोयला चोरी से जुड़े नेटवर्क की जांच कर रहा है। साथ ही, कोयले की अवैध तस्करी पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान की इस कार्रवाई ने कोयला माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश दिया है और पुलिस की तत्परता को साबित किया है।
Live Cricket Info