Janjgir News:–बच्ची को टक्कर मारने के बाद इलाज के नाम पर ले भागे कार सवार,अपहरण का अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस


बच्ची को टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक उसे इलाज के नाम पर बिना परिजनों को बताए ले गए। हादसे के बाद अब तक बच्ची का कही पता नहीं चला है।
Janjgir जांजगीर। बच्ची को कार सवार युवकों ने ठोकर मार दी। हादसे के बाद कार से उतरे युवकों ने बच्ची को इलाज के नाम से कार में चढ़ा ले गए। कल शाम को हुई इस घटना के बाद अभी तक बच्ची का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 12 जून को शाम 6 से सात बजे के मध्य बछौद रोड़ का है। यहां कार एक्सीडेंट में 6 वर्ष की बालिका चोटिल हुई, उस कार चालक द्वारा बालिका का इलाज कराउंगा कह कर अपने साथ में ले गया,जो अभी तक किस अस्पताल में ले गए हैं। इनकी जानकारी पता नहीं चल पा रहा है। बालिका का नाम पलक पटेल पिता बिट्टू पटेल उम्र 6 साल है।
बिलासपुर– बलौदा मार्ग पर बछौद गांव स्थित है। 6 वर्षीय बालिका शिवांगी पटेल अपने मामा गांव आई हुई थी। शाम 6 बजे वह गांव की अन्य बच्चियों के साथ खेल रही थी। खेलते समय कोरबा पासिंग एक अज्ञात कार ने तेजी से और लापरवाही से कार चलाते हुए शिवांगी को ठोकर मार दी। कार की टक्कर से शिवांगी घायल हो गई। हास्य के तुरंत बाद कार में सवार कुछ युवक नीचे उतरे और घायल बच्ची को बिना परिजनों को सूचित किए बच्ची को इलाज के नाम पर गाड़ी में बैठा कर ले गए।
बच्ची के एक्सीडेंट की जानकारी जब बच्ची के नाना नानी और मामा मामी को लगी तो उन्होंने आसपास के अस्पतालों में जाकर खोजबीन की। पर जब शिवांगी देर रात तक नहीं मिली तो उन्होंने बलौदा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की सूचना मिलते ही एसपी विजय पांडे ने तत्काल जुर्म करने के निर्देश दिए। एसपी विजय पांडे के निर्देशों के बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जांजगीर के अलावा कोरबा और बिलासपुर के अस्पतालों में भी बच्ची की तलाश की जा रही है। एसपी ने स्वसन दिया है कि जल्द ही बच्ची का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस की टीमें कोरबा और बिलासपुर में भी पहुंच कर बच्ची की तलाश कर रही है। वही बच्ची के गायब होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है।