Chhattisgarhबिलासपुर

पंचायत चुनाव में शराब बांटने की बड़ी साजिश नाकाम, रतनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर आरोपी को दबोचा

गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रतनपुर, बिलासपुर – पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए अवैध शराब इकट्ठा करने वालों पर पुलिस की सख्त नजर बनी हुई है। इसी कड़ी में रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 280 पाव देशी और अंग्रेजी शराब (कुल 50.400 लीटर) जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत ₹27,800 आंकी गई है पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों और चुनाव में शराब बांटने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धौंरामुड़ा निवासी संजू कुमार जगत (पिता स्व. विक्रम सिंह जगत, उम्र 30 वर्ष) ने अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में शराब इकट्ठा कर रखी है, जिसे पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बांटने की योजना थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और 215 पाव देशी प्लेन (38.700 लीटर) और 65 पाव अंग्रेजी शराब (11.700 लीटर) बरामद की।

  रतनपुर में भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर डॉ. खिलावन साहू लेंगे बैठक

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आरोपी संजू कुमार जगत के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की कड़ी नजर, चुनाव में शराब बांटने वालों की खैर नहीं! इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, बलदेव सिंह, आर. महेंद्र नेताम, सुदर्शन मरकाम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध शराब बांटने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button