Listen to this article
खेल विभाग में सहायक ग्रेड-3 समेत 16 पदों पर होगी भर्ती,
रायपुर ।संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के रिक्त तृतीय श्रेणी अंतर्गत वार्डन (पुरुष) 01 पद, वार्डन (महिला) 01 पद, स्टोरकीपर 01 पद, सहाराक ग्रेड-03 के 01 पद एवं चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत भृत्य के 02 पद और मैदानी कार्यालयों के लिए भृत्य के 10 पदों पर 01 वर्ष के लिए, संविदा भर्ती की जाएगी।के माध्यम से किया जाना है।
रिक्त पद का वर्गवार विस्तृत विवरण निम्नानुसार है.-
उपरोक्त गर्ती के संबंधित विस्तृत जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाकर छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विभागीय वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in पर देखी व डाउनलोड की जा सकती है।
www.sportsyw.cg.gov.in
Post Views: 66