
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए स्थानांतरण आदेश अपलोड करने की समय–सीमा बढ़ा दी है। अब विभागीय और जिला स्तर पर जारी ट्रांसफर आदेशों को 30 जून 2025 तक संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकेगा। इससे पहले अंतिम तारीख 25 जून तय की गई थी।
📌 क्या है आदेश में खास:•
ट्रांसफर आदेश अब 30 जून तक अपलोड करने की अनुमति • यह छूट जिला स्तर पर जारी आदेशों पर लागू • अन्य शर्तें और दिशा-निर्देश पूर्ववत यथावत रहेंगे • कर्मचारियों को मिली अतिरिक्त राहत, जिन्हें तकनीकी कारणों या देरी की वजह से समय पर ट्रांसफर नहीं मिल पाया था
🔍 सरकार का दावा:
सरकार का कहना है कि यह फैसला कर्मचारियों की सुविधा और प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे ट्रांसफर नीति के तहत कोई भी कर्मचारी मौका चूकने से बचेगा।
ट्रांसफर नीति पर सवाल भी:
हालांकि ट्रांसफर को लेकर पहले ही तारीख तय थी, ऐसे में आखिरी समय में विस्तार को लेकर प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल भी उठ रहे हैं। क्या यह ढील लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश है, या फिर वाकई कर्मचारियों के हित में लिया गया कदम?
📢 कर्मचारियों की मांग पूरी:
राज्यभर के कर्मचारी संगठनों ने सरकार से ट्रांसफर की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने यह छूट प्रदान की है।


Live Cricket Info