ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़तबादलाबड़ी ख़बररायपुर

छत्तीसगढ़ कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर — ट्रांसफर आदेश अपलोड की मियाद 30 जून तक बढ़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए स्थानांतरण आदेश अपलोड करने की समयसीमा बढ़ा दी है। अब विभागीय और जिला स्तर पर जारी ट्रांसफर आदेशों को 30 जून 2025 तक संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकेगा। इससे पहले अंतिम तारीख 25 जून तय की गई थी।

📌 क्या है आदेश में खास:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ट्रांसफर आदेश अब 30 जून तक अपलोड करने की अनुमतियह छूट जिला स्तर पर जारी आदेशों पर लागूअन्य शर्तें और दिशा-निर्देश पूर्ववत यथावत रहेंगेकर्मचारियों को मिली अतिरिक्त राहत, जिन्हें तकनीकी कारणों या देरी की वजह से समय पर ट्रांसफर नहीं मिल पाया था

🔍 सरकार का दावा:

सरकार का कहना है कि यह फैसला कर्मचारियों की सुविधा और प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे ट्रांसफर नीति के तहत कोई भी कर्मचारी मौका चूकने से बचेगा।

ट्रांसफर नीति पर सवाल भी:

हालांकि ट्रांसफर को लेकर पहले ही तारीख तय थी, ऐसे में आखिरी समय में विस्तार को लेकर प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल भी उठ रहे हैं। क्या यह ढील लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश है, या फिर वाकई कर्मचारियों के हित में लिया गया कदम?

📢 कर्मचारियों की मांग पूरी:

राज्यभर के कर्मचारी संगठनों ने सरकार से ट्रांसफर की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने यह छूट प्रदान की है।

  अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में निकल रहे हैं सांप, स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह हो रही प्रभावित
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button