छत्तीसगढ़

धार्मिक आयोजन ! दिव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ आज़ से 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

नवनिर्मित स्वर्णकार समाज भवन के उद्घाटन के साथ सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 8 फरवरी से दिनांक 15 फरवरी तक प्रवाहित

 

न्यूज़ जांजगीर-चांपा ! स्वर्णकार समाज शिवरीनारायण के द्वारा नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के पश्चात् सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसके अंतर्गत माघ शुक्ल पक्ष एकादशी दिनांक 08 फरवरी 2025 दिन शनिवार को सुबह-सुबह वेदी स्थापना एवं दोपहर 03 बजें कलश यात्रा महावीर चौंक शिवरीनारायण से प्रारंभ की जायेगी, जो कि नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी ।

 

श्रीमद्भागवत वेदों और पुराणों का सारतत्व हैं , कृष्ण का स्वरुप ही हैं श्रीमद्भागवत – शशिभूषण सोनी ।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए शशिभूषण सोनी ने बताया कि श्रीमद्भागवत वेदों और पुराणों का सारतत्व हैं । यह श्रीकृष्ण का ही स्वरुप हैं, इसे सुनने से मनुष्य जीवन सार्थक होता हैं । उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की असीम कृपा से स्वर्णकार समाज शिवरीनारायण द्वारा माता शबरी की नगरी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा हैं । धार्मिक आस्था रखने वाले श्रद्धालु भक्त भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा में शामिल होंगे । संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर ही किया जायेगा । व्यासपीठ पर पंडित राजकुमार जी शर्मा अपनी ओजस्वी एवं रसमयी अमृत वाणी द्वारा कथा पीयूष का रसस्वादन करायेंगे ।

  CG -: व्याख्याता एलबी की वरिष्ठता सूची में त्रुटियों के  निराकरण हेतु डीपीआई ने सभी डीईओ को लिखा पत्र, मांगे दस्तावेज

 

श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का समय 3 बजे से हरि कृपा तक होगी ।

 

 

 

कथा का समय दोपहर 3 बजें से रात्रि 7:30 बजें तक भक्तिमय वातावरण में श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य की रसधारा बहेगी । माघ शुक्ल पक्ष एकादशी दिनांक 8 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 3 बजें से भव्य कलशयात्रा शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं वेदी पूजन, देव

 

आह्वान के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य प्रारंभ होगा । दिनांक 9 फ़रवरी को नारद चरित्र, परीक्षीत मोक्ष, दिनांक 10 फ़रवरी को वराह चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, धुव्र चरित्र, दिनांक 11 फरवरी को समुद्र मंथन, राम जन्म, कृष्ण जन्म , दिनांक 12 फरवरी को गोवर्धन पूजा, दिनांक 13 फरवरी को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, रुक्मिणी कृष्ण मंगल विवाह दिनांक 14 फरवरी को सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम, चढ़ोत्तरी दिनांक 15 फरवरी को तुलसी वर्षा ,यज्ञ हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा , ब्राम्हण भोज के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का समापन होगा ।

 

सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक पूरी तैयारी के साथ एकजुटता से लगे ।

 

श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य को सफल बनाने अध्यक्ष हरि प्रसाद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष राधेश्याम सोनी, केशव नारायण, मदनलाल महिला अध्यक्ष श्रीमति राम कुमारी, इंदिरा देवी, गायत्री, श्रीमति शकुंतला सोनी सहित अन्यान्य श्रद्धालु भक्त आयोजन को सफल बनाने लगे हुए हैं ।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button