
जांजगीर चांपा।
प्रतिवर्ष की भांति शास.पूर्व माध्यमिक शाला एवं शास.प्राथमिक शाला बोंगापार के तत्वावधान में भारत के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को 75वें “गणतंत्र दिवस” के उपलक्ष्य में प्रातः7.30 बजे शाला परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस गरिमामय अवसर पर SMC अध्यक्ष P/S मितेश यादव व M/S उपाध्यक्ष गोवर्धन सूर्यवंशी, पू.मा.शाला के प्रधान पाठक कविता दुबे एवं प्राथ.शाला प्रधान पाठक राकेश तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वजारोहण किया गया।
दोनों शाला के उपस्थित शिक्षकगण कलेश्वर साहू, शिखा राठौर, अमित थवाईत, संतोष मेंरावी, संजय खरे, श्रद्धा राठौर, कन्याकुमारी राठौर, मधुलता राठौर, प्रियंका दुबे अध्ययनरत छात्र-छात्राएं तथा पालक/अभिभावक, सफाई कर्मचारी अशोक कुमार,सरजू प्रसाद रसोईया सुनीता बाई,अनिता बाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत,राज्यगीत,सरस्वती वंदना,के बाद शाला परिवार सहित देशभक्ति गीत,नारे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई।

Live Cricket Info