बिलासपुर: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, सुशील पनोरे ने किया ध्वजारोहण

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत एरमसाही धान खरीदी केंद्र में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं ध्वजारोहणकर्ता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, मस्तूरी शाखा के प्रबंधक एवं प्राधिकृत अधिकारी श्री सुशील पनोरे रहे। उन्होंने विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक वाचन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों एवं कर्मचारियों ने पूरे सम्मान एवं श्रद्धा भाव से सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री सुशील पनोरे के साथ कनिष्ठ लिपिक श्री अवधेश सिंह, पर्यवेक्षक श्री बुजर सिंह राज, धान खरीदी प्रभारी श्री रंजीत लहरे, मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पटेल, ग्राम सरपंच श्री मेघनाथ खाण्डेकर, जनपद सदस्य श्रीमती अंजलि देवी भास्कर पटेल सहित समिति के सदस्य एवं किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिससे भारत एक संपूर्ण लोकतांत्रिक गणराज्य बना। यह दिन हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। वक्ताओं ने संविधान की मूल भावना—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

ध्वजारोहण के पश्चात गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया, जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, ईमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। साथ ही किसानों की समृद्धि, पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था और सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
समारोह के अंत में उपस्थित जनसमूह ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजन ने न केवल राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि जनमानस में देशप्रेम और एकता की भावना को भी सुदृढ़ किया।

Live Cricket Info




