50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया राजस्व निरीक्षक सीमांकन के लिए मांगे रुपए दूसरा राजस्व निरीक्षक फरार


छत्तीसगढ़ / राजस्व निरीक्षक के कार्यालय में एसीबी की टीम ने दबिश दी है जहां पर जमीन के सीमांकन और बटांकन कराने के मामले में रिश्वत की मांग लेने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने दबिश देकर एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा मुख्य आरोपी राजस्व निरीक्षक मौका पाकर फरार हो गया है। एसीबी की टीम ने एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जबकि दूसरे भागे हुए राजस्व निरीक्षक की पतासाजी के लिए टीम लगा दी गई है।।

दरअसल पूरा मामला गौरेला के आंदुल गांव में रहने वाले पीड़ित रंजीत सिंह राठौर के द्वारा उनकी एक जमीन के सीमांकन और बटांकन के लिए जब आवदेन किया तो गौरेला में पदस्थ राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज और संतोष कुमार चन्द्रसेन के द्वारा 50000 पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी जिसके बाद पीड़ित आंदुल गांव निवासी रंजीत सिंह राठौर संबंधित पूरे मामले की साक्ष्य के साथ बिलासपुर एसीबी की टीम से संपर्क किया शिकायत की जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 11 सदस्यीय एसीबी की टीम ने आज गौरेला के राजस्व निरीक्षक के ठिकाने में दबिश देकर कार्यवाही की। हालांकि इस दौरान मुख्य आरोपी राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज कार्यवाही के दौरान मौके से भाग खड़े हुए जिसने पैदल भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे वे पैदल ही राजस्व निरीक्षक के कार्यालय के पीछे गली से भागते दिखाई दे रहे है जबकि संतोष कुमार चन्द्रसेन पीड़ित से 50 000 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया,,फिलहाल एसीबी की टीम फरार हुए राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज की पतासाजी कर रही है तो एसीबी ने संतोष कुमार चन्द्रसेन को गिरफ्तार कर अपने साथ बिलासपुर ले गई है।जहा पर कार्यवाही पूरी कर गिरफ्तार आरोपी को एसीबी के स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश करेगी, हालांकि पीड़ित रंजीत राठौर का कहना है वे एसीबी की कार्यवाही से पुनः सन्तुष्ट है। वहीं दोषी राजस्व निरीक्षकों के द्वारा 1 एकड़ 81 डिसमिल जमीन के सीमांकन और बटांकन के लिए 50 000 की डिमांड कर रहे थे जिससे पीड़ित काफी परेशान था।।
Live Cricket Info