बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा

बिलासपुर -बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है।मापदंड के अनुरूप कार्य न कराकर ठेकेदार की मनमानी और अभियंता की लापरवाही साफ तौर पर मौके पर देखी जा सकती है। ऐसे कार्य से जहां एक ओर कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, वहीं स्वीकृत राशि का भी दुरुपयोग हो रहा है।
दरअसल पीएमजीएसवाय विभाग की ओर से स्वीकृत पुलिया निर्माण में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।

पीएमजीएसवाय योजना के तहत मेन रोड से कटेली पारा 3.5 कि.मी के बीच लगभग 208 लाख रुपए की लागत से बन रहे सड़क मे पुलिया निर्माण में हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिया निर्माण में 20 एमएम थर्ड ग्रेड कंक्रीट के साथ साथ मानक के अनुरूप पुलिया बनाया जा रहा है। जिस से पुलिया के टूटने के पूरे आसार हैं।

जर्जर होने की अधिक संभावना है। पुलिया की गहराई और ढलाई की चौड़ाई भी अपेक्षाकृत कम रखी गई है।
इस संबंध से जब स्थानीय ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विकास कार्य में अनियमितता बरतना अपराध है। बहुत मुश्किल से योजनाओं को धरातल पर लाया जाता है। ऐसी परिस्थिति में ठेकेदार और अभियंता की मनमानी क्षेत्र में नहीं चलेगी। मामले की जांच करने का आग्रह उच्च स्तर पर किया जाएगा।

मेन रोड से कटेलीपारा पर पुलिया में बरती जा रही अनिमियत्ता के संबंध पुलिया निर्माण कार्य मे लगे मजदूर से पूछने पर इंजीनियर के कहने कर वैसा काम करने की बात कही। वहीं इस संबंध में पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता व ईई से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

ग्राम पंचायत परसापानी के सरपंच प्रतिनिधि धीरन कोरवा ने बताया की इन पी एम जी एस वाई सड़कों को जिन बसाहटों से गुजरना था उन जगहों को नहीं पहुंच रही है साथ ही जनमन के तहत जिस गुणवत्ता का ख्याल रखा जाना था उसे इनके द्वारा नजर अंदाज कर गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है बिना स्टील का प्रयोग किये साइडिंग मे पानी के भीतर स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया जा रहा है इसकी शिकायत जल्द ही माननीय कलेक्टर महोदय से किया जाएगा।


