
रतनपुर। बिलासपुर ज़िले के रतनपुर में नागपंचमी
के अवसर पर ब्राह्मण सभा के तीनों इकाइयों
के समस्त पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया । ज्ञात हो कि प्रति वर्षश्रावन मास में नगर के विभिन्न शिवालय में लोक कल्याण के लिए नमक चमक विधि से शोपडशोपचार पूजन जलाभिषेक एवम रुद्राभिषेक किया जाता है ।

मुख्य यजमान के रूप में इस वर्ष पण्डित विवेक शर्मा सपत्नीक श्रीमती आस्था शर्मा शामिल हुए ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलराम पांडेय ,अश्वनी दुबे,राजेन्द्र मिश्रा, राजेश शर्मा, ओम प्रकाश दुबे, सन्तोष शर्मा ,नरेंद्र नाथ शर्मा,जागेश्वर दुबे, एस. डी. मिश्रा,रमन शर्मा आशीष शर्मा, शिवानंद पाण्डे य ,दिनेश पांडेय, अशोक पाठक,अभिषेक मिश्रा,दीनदयाल तिवारी बल्ली भाई, राजकिशोर किशोर तिवारी महिला प्रभाग अध्यक्ष नीलू पांडेय युवा प्रभाग अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित समस्त सद्स्यों की उपस्थिति में वृद्धेश्वर नाथ मंदिर के वरिष्ठ पुजारी कृष्णा महराज के द्वारा आचार्य के दायित्व का निर्वहन किया गया ।
Live Cricket Info