CG Crime News:– बेलगहना में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार किसान को कुचला, अवैध रेत उत्खनन की लापरवाही पर सवाल

CG Crime News:– बेलगहना में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार किसान को कुचला, अवैध रेत उत्खनन की लापरवाही पर सवाल

CG Crime News:– बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम बरर में मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार किसान केवल पेंद्रो (55) को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा।
Bilaspur बिलासपुर। घटना के समय केवल पेंद्रो अपने घर के पास टहल रहे थे। अचानक तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर दुर्घटनाकारित वाहन की पहचान शुरू कर दी है।
अवैध रेत उत्खनन से बढ़ती खतरे की आशंका
स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का कहना है कि हादसा बरर और करही कछार के पास लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन के बीच हुआ। कोटा-बेलगहना मार्ग पर रेत से भरे भारी वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। खनिज एवं राजस्व विभाग के अमले के बावजूद इलाके में पर्याप्त निगरानी नहीं की जा रही है।
अवैध रेत खनन से ना सिर्फ राज्य का राजस्व नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा भी खतरे में है। वहीं, हादसे की जगह से कुछ ही दूरी पर लंबे समय से रेत खनन की गतिविधियां जारी हैं। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहन और अवैध रेत खनन की संयुक्त गतिविधि इलाके को बेहद जोखिमपूर्ण बना रही है। प्रशासन और संबंधित विभागों पर निगरानी की कमी के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बाद जांच तेज कर दी है और आरोपी वाहन चालक की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Live Cricket Info




