
संजय सोनी
रतनपुर– सिद्ध मुनि आश्रम काका पहाड़ में रहने वाले साधु बाबा पर एक नशेड़ी युवक ने लाठी व चाकू से हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की कोशिश की है जिसकी शिकायत थाने में की गई,

उपरोक्त सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सिद्ध मुनि आश्रम काका पहाड़ में रहने वाले सन्त काली कमली वाले बाबा श्याम सुन्दरदास पर बीते शाम को वही के एक नशेड़ी युवक दारा उर्फ सुरेश गुप्ता ने धारदार चाकू व लाठी से हमला कर दिया, जिससे सन्त बाबा के शरीर मे जगह जगह चोटें आई है, हमले से आहत उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से यहाँ लगातार चोरी हो रही थी तो जिन लोंगो पर उन्हें शक था उन्हें आश्रम की ओर आने जाने से मना कर दिया गया था,जिससे यह युवक दारा छुब्ध था,यसी बात को लेकर उक्त युवक ने उन पर यह हमला कर उन्हें मारने की कोशिश की,
बरहहाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त काली कमली वाले बाबा को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है,
Live Cricket Info