Sarafa Association News:–नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद सर्राफा एसोसिएशन का ऐतिहासिक फैसला, हेलमेट और बुर्का पहनकर दुकानों में प्रवेश पर प्रतिबंध

Sarafa Association News:– नवापारा–राजिम में हाल ही में हुई सर्राफा लूट ने पूरे प्रदेश के स्वर्णकारों और सराफा व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता की लहर पैदा कर दी है। इस सनसनीखेज घटना के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आपातकालीन हाई–प्रोफाइल बैठक बुलाई। बैठक में सुरक्षा मानकों पर गहन चर्चा हुई और सर्वसम्मति से बड़ा निर्णय लिया गया।
Raipur/बिलासपुर।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने की। बैठक में तय किया गया कि अब प्रदेश की किसी भी सर्राफा दुकान में हेलमेट या बुर्का पहनकर आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की पहचान आसानी से हो सके और अपराधियों का मनोबल टूटे।

मुख्य व्यापारी नेताओं की मौजूदगी
बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और सुरक्षा सुधार पर सुझाव साझा किए:
कमल सोनी (प्रदेश अध्यक्ष) प्रकाश गोलचा (बिलासपुर) हर्षवर्धन जैन (रायपुर) प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर) संजय कुमार कनुगा (रायपुर) उत्तम चंद भंडारी (दुर्ग) पवन अग्रवाल (बिलासपुर) राजू दुग्गड़ (बस्तर) राजेश सोनी (सरगुजा)
सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की अपील
प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों में आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाएं और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस और एसोसिएशन को सूचना दें। साथ ही उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से भी मांग की कि सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा कवरेज प्रदान किया जाए और नवापारा लूटकांड के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
इस निर्णय से स्पष्ट संदेश गया है कि प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा अब कोई मामूली मसला नहीं है। हेलमेट और बुर्का जैसे साधारण कदमों से ही अपराधियों की पहचान आसान होगी और भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लग सकेगा।

Live Cricket Info

