स्कूल के शिक्षकों ने महिला प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा, वेतन रोककर कर रही हैं प्रताड़ना का आरोप

CG Teacher News:– स्वामी आत्मानंद विद्यालय करगीकला कोटा में शिक्षकों और महिला प्राचार्य के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। स्कूल के शिक्षकों ने महिला प्राचार्य पार्वती चेल्से पर वेतन भुगतान में देरी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से शिकायत की है।
Bilaspur (बिलासपुर)। स्वामी आत्मानंद विद्यालय करगीकला कोटा की प्रभारी प्राचार्य पार्वती चेल्से पर स्कूल के शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्राचार्य जानबूझकर उनका वेतन रोककर प्रताड़ित कर रही हैं। इस संबंध में शिक्षकों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के पास भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पूरा मामला स्वामी आत्मानंद विद्यालय करगीकला कोटा का है, जहां प्रभारी प्राचार्य के रूप में व्याख्याता पार्वती चेल्से पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय में महिला परिषद और शिक्षकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य बिना किसी वैध कारण के वेतन भुगतान में जानबूझकर विलंब करती हैं, जिससे शिक्षक वर्ग परेशान हैं।
प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर कार्यरत शिक्षकों का कहना है कि जिले के अन्य सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में हर महीने की 30 तारीख तक वेतन जारी हो जाता है, लेकिन करगीकला विद्यालय में भुगतान 10 तारीख के बाद किया जाता है। उनका कहना है कि इस स्थिति में सुधार के लिए प्राचार्य द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। इसी को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर और डीईओ से शिकायत करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है।
कई शिकायतें पहले से दर्ज, सामूहिक नकल प्रकरण में भी रही दोषी –
महिला प्राचार्य पार्वती चेल्से पर इससे पहले भी कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। शिक्षकों का आरोप है कि वे अक्सर स्टाफ को दबाव में लेकर काम करवाती हैं और कई बार एक्ट्रोसिटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी देती हैं। बताया गया है कि उनके कारण विद्यालय का वातावरण बिगड़ गया है और इसका असर छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल करवाने के मामले में संयुक्त संचालक (JD) ने भी प्राचार्य को दोषी पाया था, मगर जांच प्रतिवेदन के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने बताया कि “महिला प्राचार्य के खिलाफ प्राप्त शिकायतों से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उनके निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।”
Live Cricket Info

