
बिलासपुर। “शिकायत करो और कार्रवाई देखो” — सरकार की इस नीति को ज़मीनी हकीकत में उतारते हुए रतनपुर तहसील प्रशासन ने शनिवार को ऐसा एक्शन लिया कि पूरे इलाके में चर्चा गर्म हो गई। सेमरा गांव में सुशासन तिहार के तहत आई एक शिकायत पर तहसीलदार शिल्पा भगत की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया।
गांव की सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से खड़ी की गई छह से ज़्यादा दुकानों और कुछ मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई इतनी तेज और सख्त थी कि कब्जाधारियों को सम्हलने तक का मौका नहीं मिला।


शिकायत आई और बुलडोजर चल पड़ा
दरअसल, कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत सेमरा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव की कीमती सरकारी ज़मीन पर कुछ लोगों ने वर्षों से कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और पूरा मामला स्पष्ट होते ही कार्रवाई का निर्णय ले लिया।
तहसीलदार शिल्पा भगत खुद उतरीं मोर्चे पर
शनिवार की सुबह जैसे ही प्रशासनिक काफिला सेमरा पहुंचा, तहसीलदार शिल्पा भगत खुद नेतृत्व करती नजर आईं। उनके साथ राजस्व विभाग की टीम, पुलिस बल और जेसीबी मशीनें मौजूद थीं। कार्रवाई की भनक लगते ही गांव में हलचल मच गई। कुछ दुकानदार माफी मांगते दिखे तो कुछ लोग विरोध में उतर आए, लेकिन प्रशासन अपनी ज़िद पर अडिग रहा — अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं!
हर एक पत्थर हटाया गया… मलबे में तब्दील हुई अवैध दुकानें
करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई में एक–एक निर्माण को चिन्हित कर तोड़ा गया। ग्रामीणों की आंखों के सामने वो दुकानें और मकान मलबे में तब्दील हो गए, जिन पर कभी किसी की पकड़ थी।
“सरकारी ज़मीन किसी की बपौती नहीं” – तहसीलदार भगत
कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत में तहसीलदार शिल्पा भगत ने कहा,
“सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सुशासन तिहार में आई हर शिकायत का निपटारा होगा — वो भी एक्शन के साथ।“

Live Cricket Info


