भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, दो क्रेन के आपस में टकराने से ठेका श्रमिक की मौत

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 3 में गुरुवार की सुबह हादसा हो गया। इसमें एक ठेका श्रमिक बसंत कुमार की मौत हो गई। हादसा दो क्रेन के आपस में टकराने से हुआ। दुर्घटना स्थल को सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 3 में यह दुर्घटना 10 बजे के क़रीब हुई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ एसएमएस 3 के क्रेन क्रमांक 31 ने क्रेन क्रमांक 29 को ठोकर मार दी जिससे क्रेन क्रमांक 29 का स्टॉपर टूट गया। बताया जाता है कि यह इंस्टा पर करीब 150 किलो वजनी था। जो नीचे खड़े ठेका श्रमिक बसंत कुमार कुर्रे पर जा गिरा। मौके पर ही बसंत की मौत हो गई।
घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस हादसे से बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। वही भट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Live Cricket Info