राज्योत्सव में कृषि मंत्री राम विचार नेताम का संवेदनशील पहल — सरगुजा में 6 दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण व आर्थिक सहायता

रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती राज्योत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर सरगुजा (अंबिकापुर) में आयोजित भव्य राज्योत्सव समारोह में आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री श्री नेताम ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुल 6 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और आर्थिक सहायता प्रदान की। इनमें दो लाभार्थियों को व्हीलचेयर, एक को ट्रायसाइकिल, एक को श्रवण यंत्र, तथा एक दिव्यांगजन को विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ₹50,000 का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।
मंत्री नेताम ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है। विशेषकर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर प्रदान करने के लिए योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी नागरिक शारीरिक असमर्थता के कारण विकास की मुख्यधारा से पीछे न रह जाए।
उन्होंने आगे कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, पुनर्वास और सहायक उपकरण की सुविधाएँ दी जा रही हैं, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके
Live Cricket Info



