मोबाइल पर की “वर्चुअल शादी”, सुहागरात मनाने भेजा दोस्त — आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग से दोस्ती कर उसे वर्चुअल शादी के झांसे में फंसाने और बाद में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कराने वाले मामले में पुलिस ने फरार आरोपी दिलीप चौहान (29 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन लगातार निगरानी और तकनीकी सुरागों के आधार पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने उसे कुनकुरी क्षेत्र से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2021 में बिहार निवासी कुंदन राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुलदुला क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी से संपर्क किया था। बार-बार फोन कॉल और भावनात्मक दबाव बनाकर आरोपी ने किशोरी से मोबाइल पर ही शादी का नाटक किया और वीडियो कॉल के जरिए उसके साथ अश्लील वीडियो तैयार कर लिया। बाद में उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि कुंदन राज ने नाबालिग को धमकाते हुए अपने साथी दिलीप चौहान को “सुहागरात” के नाम पर उसके पास भेजा और वीडियो कॉल पर पूरी घटना को स्वयं देखा। आरोपी ने किशोरी के मना करने पर उसका वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दिया, जिसके बाद पीड़िता ने 2022 में दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धाराएं 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब) सहित पॉस्को एक्ट की धाराएं 4, 6, 12 तथा आईटी एक्ट की धारा 67(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उसी वर्ष कुंदन राज को बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
फरार आरोपी दिलीप चौहान की तलाश के लिए पुलिस ने बिहार, गोवा और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर दबिश दी। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन अंततः तकनीकी टीम की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय के समक्ष पहचान परीक्षण में पीड़िता ने उसकी शिनाख्त की, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में साइबर सेल के निरीक्षक संत लाल आयाम, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा, थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, आरक्षक आनंद खलखो, अकबर चौहान, बसनाथ साहनी और अल्बर्ट कुजूर की अहम भूमिका रही।
Live Cricket Info


