ChhattisgarhGeneralINDIAअपराध

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने अश्लील कृत्य के तहत मामला दर्ज कर लिया।

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और RTI कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने धमतरी के एक निवासी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि धमतरी का 55 वर्षीय नीलेश रायचूरा पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर उनके परिवार, उनकी छोटी बेटी और पत्नी के खिलाफ अभद्र, फूहड़ टिप्पणियां और गाली-गलौज कर रहा है कुणाल शुक्ला ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इन टिप्पणियों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब यह व्यवहार असहनीय हो गया तो उन्होंने कार्रवाई का फैसला लिया। उन्होंने 19 सितंबर 2024 को रायपुर के पुलिस अधीक्षक को नामजद शिकायत सौंपी थी। जांच के बाद उनकी शिकायत सही पाए जाने पर राजधानी की कोतवाली पुलिस ने 19 फरवरी 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शुक्ला ने आशंका जताई कि उनके परिवार को इतनी शिद्दत से निशाना बनाया जा रहा है कि उनके मन में डर घर कर गया है। उन्होंने कहा, “मैं इस मामले को छिपा नहीं सका और पुलिस को सूचित करना जरूरी समझा।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लगातार अपमानजनक टिप्पणियों के कारण उनकी और उनके परिवार की दिनचर्या प्रभावित हुई है। वे अपनी मानसिक शांति खो चुके हैं और परिवार की सुरक्षा को लेकर हर वक्त तनाव में रहते हैं। RTI कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने बताया कि इस घटना ने उनके परिवार के दैनिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।उनकी छोटी बेटी और पत्नी के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों से वे परेशान हैं। शुक्ला ने कहा, “हमारा रूटीन बिगड़ गया है। मैं और मेरा परिवार अब पहले की तरह सहज नहीं रह पा रहे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी थी और सबूतों के आधार पर नीलेश रायचूरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button