ChhattisgarhHealthINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

छत्तीसगढ़ में फिर से डरा रहा कोरोना: NHMMI Narayana अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 को लेकर जारी किया मीडिया बुलेटिन,देखिए

रायपुर में कोविड का खौफनाक लौटना: 41 वर्षीय युवक में कोविड-19 और स्क्रब टाइफस की दोहरी मार, मेडिकल बुलेटिन ने बढ़ाई चिंता

डॉक्टर दीपेश मस्के के मेडिकल बुलेटिन में कोविड-19 स्क्रब टाइफस की पुष्टि; मरीज लक्षणहीन लेकिन सख्त आइसोलेशन में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सीटी स्कैन में फेफड़ों में गंभीर संक्रमण; स्वास्थ्य विभाग ने मचाया हड़कंप, संभावित कम्युनिटी स्प्रेड पर निगरानी

प्रशासन हाई अलर्ट पर, लोगों से मास्क, टेस्टिंग आइसोलेशन प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

रायपुर, मई 24
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड-19 का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। शुक्रवार को सामने आए एक सनसनीखेज मामले में पचपेड़ी नाका, लक्ष्मीनगर निवासी 41 वर्षीय पुरुष मरीज में कोविड-19 संक्रमण और स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई है। यह जानकारी NHMMI Narayana अस्पताल के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश मस्के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई, जिसने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों में हड़कंप मचा दिया है।

मेडिकल बुलेटिन का अलर्ट: दोहरी चुनौती


मीडिया को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, मरीज की डायग्नोस्टिक रिपोर्ट में SARS-CoV-2 ORF 1A पॉजिटिव, SARS-CoV-2 E जीन पॉजिटिव, कोविड वायरल निमोनिया और स्क्रब टाइफस पॉजिटिव पाया गया। सीटी स्कैन में दोनों फेफड़ों में खतरनाक ग्राउंडग्लास नोड्यूल्स और पैची कंसोलिडेशन देखे गए, जो तीव्र संक्रमण का स्पष्ट संकेत हैं। डॉ. मस्के के अनुसार, “मरीज को फिलहाल सख्त आइसोलेशन में रखा गया है। वह लक्षणहीन जरूर है, लेकिन स्थिति कभी भी बदल सकती है, इसलिए मेडिकल टीम लगातार निगरानी में है।

सबसे बड़ी चिंता यह है कि मरीज की कोई यात्रा हिस्ट्री नहीं है, यानी संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैल चुका हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी है, परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं और इलाके में विशेष निगरानी अभियान शुरू किया गया है।

  उप मुख्यमंत्री साव आज लोक निर्माण विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा

स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी


“हम किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। रायपुर में अगर स्थानीय संक्रमण की चेन सक्रिय हुई, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। नागरिकों से अपील है कि तुरंत टेस्ट कराएं, मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और भीड़ से बचें,” वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को बताया।

डॉक्टर दीपेश मस्के

अस्पताल और प्रशासन का एक्शन प्लान
शहर के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड संदिग्ध मामलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीमें संपर्क ट्रेसिंग और इलाके में सैंपल कलेक्शन के लिए भेज दी हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जा सके।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड और स्क्रब टाइफस की संयुक्त चुनौती स्वास्थ्य प्रणाली के लिए गंभीर इम्तिहान है। अगर इसे तत्काल नियंत्रित नहीं किया गया, तो रायपुर एक बार फिर कोविड हॉटस्पॉट बन सकता है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों ने साफ कहा है — यह लड़ाई सरकार अकेले नहीं लड़ सकती, इसमें हर नागरिक का सहयोग और जिम्मेदारी अनिवार्य है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button