शनिचरी–गोलबाजार में नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 32 दुकानदारों पर ₹1.25 लाख का जुर्माना

शनिचरी–गोलबाजार में नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 32 दुकानदारों पर ₹1.25 लाख का जुर्माना

शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर बिलासपुर नगर निगम ने आखिरकार सख्त कदम उठाया है। शनिवार को शनिचरी और गोलबाजार इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने 32 दुकानदारों पर कुल ₹1.25 लाख का जुर्माना ठोका और सड़क व फुटपाथ से सामान जब्त किया।
बिलासपुर | बिलासपुर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिचरी और गोलबाजार क्षेत्र में 32 दुकानदारों पर कुल ₹1,25,000 का जुर्माना लगाया। निगम की टीम ने सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से रखा गया सामान जब्त कर लिया।
कड़ी निगरानी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले इन दोनों प्रमुख बाजारों में विशेष अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर रखे गए बोर्ड, टेबल, डिस्प्ले और अन्य सामग्री हटाई गई। अतिक्रमण करने वालों को जुर्माने के नोटिस भी थमाए गए।
बिना अनुमति निर्माण पर चला बुलडोजर
अभियान के दौरान शनिचरी बाजार में स्थित गोविंद गुप्ता की दुकान के सामने किए गए अवैध निर्माण को नगर निगम ने हटवा दिया। निर्माण बिना अनुमति किया गया था, जिसे अतिक्रमण मानते हुए तोड़फोड़ की गई।
अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई
इस कार्रवाई में जोन कमिश्नर अनुभव सिंह, अतिक्रमण शाखा और जोन-5 की टीम शामिल रही। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यदि किसी ने सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Live Cricket Info