अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुररतनपुर

चौंकाने वाली चोरी का खुलासा!जहां खाया वहीं काटा… फैक्ट्री में काम करने वाला निकला चोर, आधी रात को उड़ा ले गया टुल्लू पंप!

रतनपुर- पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया टुल्लू पंप बरामद कर लिया जिसकी कीमत लगभग ₹5000 बताई जा रही है।

📍 रतनपुर, बिलासपुर 17 जून 2025 रतनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक फ्लाई एश ब्रिक्स फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर ही भरोसे का खून कर बैठा। मौका पाते ही उसने फैक्ट्री का टुल्लू पंप उड़ा दिया और चुपचाप रफूचक्कर हो गया। लेकिन रतनपुर पुलिस की तेज निगाहों से वो ज्यादा देर बच नहीं सका।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

🛠️ चोरी का प्लान और चौंकाने वाला खुलासा…

घटना ग्राम घांसीपुर की है, जहां प्रार्थी कृष्ण कुमार अग्रवाल की फ्लाई एश ब्रिक्स फैक्ट्री है। रोज की तरह 16 जून की शाम फैक्ट्री बंद कर मालिक अपने घर चले गए। लेकिन अगली ही रात तकरीबन 1 बजे पास में रहने वाले गौतम राजपूत ने फैक्ट्री मालिक को चौंकाने वाली खबर दी — “फैक्ट्री में काम करने वाला प्रमोद कोराम टुल्लू पंप चोरी कर ले गया है!”

🚔 तुरंत हरकत में आई रतनपुर पुलिस

सूचना मिलते ही थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया और पुलिस की टीम हरकत में आ गई। आरोपी प्रमोद कोराम (पिता – कुंवर सिंह कोराम, उम्र 28 वर्ष, निवासी कैमाडीह, थाना सीपत) को दबोचा गया। जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो आखिरकार उसने सच उगल दिया — हां, चोरी मैंने ही की है!

  वित्त मंत्री चौधरी के विभागों के लिए 12,389 करोड़ की अनुदान मांगें पारित

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया टुल्लू पंप बरामद कर लिया जिसकी कीमत लगभग ₹5000 बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।

👮‍♂️ कौन-कौन रहे हीरो इस कार्रवाई में?

इस पूरी कार्रवाई में रतनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान की अगुवाई में

प्र.आर. बलदेव सिंह, आरक्षक राजेन्द्र साहू

और कीर्ति पैकरा का अहम योगदान रहा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button