“विजय की धूम: बदरा (ब) पंचायत में श्री केदारनाथ वर्मा बने सरपंच, पंचों ने लिया आशीर्वाद!”

समस्त ग्रामवासियों के समर्थन से केदारनाथ वर्मा को ग्राम पंचायत-बदरा (ब) का सरपंच और 9 वार्डों के नवनिर्वाचित पंच चुने गए हैं।
इस अवसर पर पूरे गांव ने खुशी का इज़हार किया और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया। ग्राम के सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के साथ झाझ मजीरा ताल से विजय रैली की शुरुआत हुई, जिसमें जसगीत और राम भजन के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था।
रैली में न केवल वरिष्ठ नागरिकों, महिलाएं और युवा साथी शामिल हुए, बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। केदारनाथ वर्मा को नारियल से भरी भेंट दी गई, जो चुनाव में उनकी जीत का प्रतीक था।
नवनिर्वाचित पंचों में कुमारी मरकाम, कामनी दिनेश साहू, पिलेश्वर वर्मा, पूर्णिमा राजपूत, रामू वर्मा, गणपत वर्मा, अमृत शर्मा, कमला बाई काठले और भुवन काठले ने भी गांव-गांव जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महिला स्व सहायता समूह, जय शनिदेव युवा समिति और समस्त ग्रामवासियों ने इस विजय उत्सव में भरपूर सहयोग किया और हरिकीर्तन का आनंद लिया।
यह आयोजन ग्रामवासियों की एकता, विश्वास और खुशी का प्रतीक बनकर उभरा।
Live Cricket Info