छत्तीसगढ़

श्रीमहन्त तारकेश्वर पुरी महराज ‘ का हुआ शानदार स्वागत,

 

(श्रीमहन्त बनने उपरांत प्रथम नगर आगमन)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सजंय सोंनी

रतनपुर –गिरिजाबंन हनुमान मंदिर के प्रमुख
तारकेश्वर पूरी जी महाराज श्रीमहन्त की उपाधि से विभूषित होने उपरांत शनिवार को महामाया धाम रतनपुर पहुंचे जहां पर नगर के धर्म प्रेमियों द्वारा उनका ऐतिहासिक स्वागत कर पुष्प वर्षा के साथ नगर भ्रमण कराया गया,

उल्लेखनीय है कि नगर के सुप्रसिद्ध हनुमत् पीठ श्री गिरिजावन हनुमान मंदिर के प्रमुख धर्म मनीषी तारकेश्वर पुरी जी महराज को प्रयाग कुंभ मेले के प्रथम दिन जूना अखाड़ा द्वारा ‘श्री महंत’ की उपाधि से विभूषित किया गया. इसके अनुसार वे छत्तीसगढ़ में जूना अखाड़ा के ‘श्री महंत’ कहलाएंगे.संत तारकेश्वर पूरी जी को श्रीमहन्त की उपाधि से अलंकृत होने उपरांत शनिवार को वे गिरजाबंन हनुमान मंदिर पहुंचे जहाँ पर प्रतिक्षरत सैकड़ो हनुमत भक्त सहित अनेक धर्म प्रेमियों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत कर जयजय श्रीराम के उदघोष किये, वही संकीर्तन मंडली द्वारा श्रीमहन्त के अगुवाई में श्रीराम कथा का गान करते हुए नगर भ्रमण को निकल गए,रतनपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन अत्यंत गौरवशाली रहा ,श्रीमहन्त के नगर भ्रमण के दौरान नगर के सभी प्रमुख चौक चौराहों में संत समाज सहित नगर के गणमान्य नागरिकों व मातृ शक्तियों ने उनका आरती कर अभिनन्दन किया,इस गरिमामय अवसर पर नगर के प्रतिष्टित नागरिक लबकुश कश्यप,सन्तोष तिवारी, सुरेश सोनी,शुकदेव कश्यप,रविन्द्र सोंनी,बलदाऊ गुप्ता,जतिन महावर,सहित विट्ठल मन्दिर के प्रमुख प्रबंधक आनन्द नगरकर उपस्थित थे,

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button