छत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

रेलवे ट्रैक पर बैठकर देख रहे थे मोबाइल, ट्रेन को सामने देखा और..

मोबाइल की लत में गंवाया पैर, गम्भीर हालत में सिम्स में कराया भर्ती

बिलासपुर। रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देखना एक युवक व एक अधेड़ व्यक्ति को मंहगा पड़ गया है। दोनों को अपना पैर गंवाना पड़ा है, दोनों की हालत गम्भीर है, सिम्स में इलाज चल रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देखने मे मशगूल दो लोगों को इस लापरवाही की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। मोबाइल देखते वक्त दोनों को भनक भी नही लगी कि धड़धड़ाते मौत उसकी तरफ आ रही है। जब तक सम्भलते देर हो चुकी थी। मोबाइल देखने के समय ट्रेन तेजी से उनकी तरफ आ रही थी,जब तक उठकर भागते ट्रेन उनके पैर से होकर गुजर गई, जिससे दोनों के पैर कट गए। गंभीर हालत में दोनों को CIMS में भर्ती कराया गया है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। वसुंधरा नगर निवासी सतीश मनहर (20) और सुनील दीवाकर (50) सहित अन्य युवक बुधवार रात वसुंधरा नगर स्थित अमेरी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देखते हुए आपस में बाचतीत कर रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से आई। मोबाइल देख रहे अधेड़ और युवक को ट्रेन आने की भनक तक नहीं लगी। ट्रेन जब सामने लगी तब नजर पड़ी, जब तक बचाने की कोशिश करते, तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। जिस समय एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर धड़धड़ाती आई, तब वहां कई युवक बैठे हुए थे। उन्होंने दूर से ट्रेन को देख लिया और अपने साथियों को आवाज देकर पटरी छोड़ने के लिए कहा। इस दौरान वहां बैठे युवकों ने तेजी से भागकर अपनी जान बचाई। दोनों मोबाइल देखने मे इतने मशगूल थे कि भनक तक नहीं लगी।

  मार्कफेड सहायक प्रोग्रामर भर्ती प्रकिया में की गई धांधली

मालगाड़ी के चालक ने उसलापुर स्टेशन में दी सूचना
घटना के बाद युवकों व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उसी वक्त वहाँ से मालगाड़ी गुजर रही थी। घायल युवकों को देखकर चालक ने घटना की सूचना उसलापुर स्टेशन में स्टेशन मास्टर को दी। सूचना के बाद स्टेशन मास्टर ने 108 को कॉल किया। जानकारी मिलते ही संजीवनी 108 के पायलट सुनील गढ़ेवाल और अशोक निराला मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button