बिलासपुर पुलिस को मिले 17 नए आरक्षक, एसएसपी रजनेश सिंह ने सौंपे नियुक्ति पत्र

बिलासपुर पुलिस को मिले 17 नए आरक्षक, एसएसपी रजनेश सिंह ने सौंपे नियुक्ति पत्र

बिलासपुर। आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर जिला पुलिस बल को 17 नए आरक्षक (जीडी) प्राप्त हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा आज 17 दिसंबर 2025 को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की चरित्र सत्यापन, मेडिकल परीक्षण एवं अन्य सभी आवश्यक मापदंडों की जांच पूर्ण की गई। शासकीय सेवा के लिए योग्य पाए जाने पर इन्हें जिला पुलिस बल बिलासपुर में आरक्षक (जीडी) के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत आमद दी गई है।
नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के पश्चात सभी चयनित आरक्षक रक्षित केंद्र में उपस्थित होकर अपनी आमद दर्ज कराई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने नव-नियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विभागीय अनुशासन, निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ आमजन की सुरक्षा एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करें। उन्होंने जवानों को किसी भी प्रकार के अनुचित आचरण से दूर रहकर ईमानदारी से कर्तव्य पालन करने की हिदायत दी।
एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि हजारों अभ्यर्थियों में चयनित होकर पुलिस विभाग का हिस्सा बनना गर्व की बात है और सभी जवान अपने उत्कृष्ट कार्य से बिलासपुर पुलिस एवं छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शेष चयनित उम्मीदवारों की चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल प्रक्रिया पूर्ण होते ही शीघ्र ही उन्हें भी नियुक्ति प्रदान कर आमद दी जाएगी।


Live Cricket Info




