नईदिल्ली

South korea Plane Crash:– दक्षिण कोरिया के मोहन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान हादसा, विमान में सवार 181 यात्रियों में से 120 यात्रियों की मौत, बाकी का भी नहीं चल रहा पता

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

South korea Plane Crash:– साउथ कोरिया के सियोल में आज सुबह 9:00 बजे थाईलैंड से आ रहा यात्री विमान लैंडिंग के समय फेंसिंग बाउंड्री वॉल से टकरा गई और विमान में ब्लास्ट हो गया। विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्यथे। अब तक 120 शव बरामद किए जा चुके हैं।

 

दक्षिण कोरिया के मोहन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह लैंडिंग के वक्त जेजू इंटरनेशनल का विमान फेंसिंग बाउंड्री वॉल से जा टकराया। हादसे के बाद धमाका हुआ और प्लेन में आग लग गई। एयरपोर्ट परिसर आज और काले धुएं के गुबार से भर गया। वाहन में सवार 181 लोगों में से 120 की मौत हो गई। वही दो लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया। बाकी यात्रियों की तलाश जारी है। उनके भी बचने की संभावना काफी कम है।

 

दक्षिण कोरिया में स्थित मुआन एयरपोर्ट पर यह हादसा सुबह 9:07 में हुआ। यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सियोल से 288 किलोमीटर दक्षिण– पश्चिम में मुआन काउंटी के पास स्थित है। जेजू एयरलाइंस का यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। यह थाईलैंड से रात्रि 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुआ और मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8:30 में उतरना था। विमान में 173 कोरियाई दो थाई यात्री और 6 चालक दल के सदस्य थे।

  मानवीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता कभी विलुप्त नहीं होने वाली : मुर्मु

 

विमान ने लैंडिंग का प्रयास किया पर वह उतर नहीं सका और हवाई अड्डे के चक्कर लगाता रहा। फिर से उतरने का प्रयास किया और रनवे पर फिसल गया तथा एयरपोर्ट की फेंसिंग के लिए बनाई गई कंक्रीट की दीवार से टकरा गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट में आग और काले धुएं का गुबार उठ गया। हादसे के बाद सरकार तत्काल हरकत में आई और विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टरों को भेजा गया। रेस्क्यू में दो यात्री बस जिंदा मिले और 120 यात्रियों के शव बरामद हो गए हैं। बाकी के सौ फिलहाल नहीं मिले हैं मगर उनके भी बचने की संभावना काफी कम है। थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने हादसे पर संवेदनाएं व्यक्ति की हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार लैंडिंग गियर में खराबी के चलते हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद देशभर में कोहराम मचा हुआ है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button