ऑपरेशन उपहार’ के तहत एसपी ने अनोखे अंदाज़ में मनाया जन्मदिन

कुष्ठ रोगियों और निराश्रित बच्चों के बीच बांटी चादरें-जूते, भावुक हुए लोग, बोले – “ऐसा जन्मदिन पहली बार देखा”
जांजगीर चांपा ।पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने अपने 51वें जन्मदिन को समाज के सबसे संवेदनशील तबकों के साथ बिताकर एक मार्मिक मिसाल पेश की है। आमतौर पर पुलिस अधिकारी अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन जांजगीर-चांपा के एसपी इस बार “ऑपरेशन उपहार” के जरिए एक अलग वजह से चर्चा में हैं।

जन्मदिन के मौके पर वे न तो किसी कार्यक्रम में गए, न किसी औपचारिकता में उलझे। बल्कि सीधा पहुंचे थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम सोठी स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ और ‘हेल्प एंड हेल्पस’ संस्था – जहां समाज के वो लोग रहते हैं, जो अक्सर मुख्यधारा से दूर रह जाते हैं।
120 चादरें और 30 जूते भेंट कर किया सेवा का संकल्प पूरा

एसपी पांडेय ने सबसे पहले कुष्ठ निवारक संघ में पहुंचकर वहां निवासरत मरीजों और आश्रम प्रबंधन से मुलाकात की। सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मरीजों और आश्रम परिवार के बीच पहुंचे एसपी ने 120 चादरें उपहार में देकर उन्हें सच्चे अर्थों में “सम्मान” का एहसास कराया।
प्रबंधन ने आभार स्वरूप आश्रम परिसर में आंवले का पौधा रोपित कर जन्मदिवस को हरित स्मृति में बदला।
चिकित्सालय का लिया जायजा, मदद का दिया भरोसा
इस मौके पर उन्होंने आश्रम में संचालित संत गुरु घासीदास चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया और मरीजों की सुविधाओं को नजदीक से देखा। एसपी ने स्पष्ट कहा –
“यदि कभी भी किसी भी सहायता की जरूरत हो, तो मुझसे सीधे संपर्क करें, पुलिस सिर्फ कानून की नहीं, भावनाओं की भी संरक्षक है।”
हेल्प एंड हेल्पस संस्था में बच्चों के बीच बिताया समय

इसके बाद एसपी विजय पांडेय ‘हेल्प एंड हेल्पस’ पहुंचे, जहां निराश्रित बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें 30 जोड़ी जूते उपहार में दिए। बच्चे एसपी को अपने बीच पाकर अभिभूत दिखे, और कई बच्चों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
संवेदना और सेवा का संगम बना जन्मदिन
संस्थाओं के प्रमुखों ने इस पहल को “एक सच्चे जनसेवक का कर्मयोग” बताया और कहा कि
“जहां एक ओर समाज इन वर्गों को भूल जाता है, वहीं एसपी पांडेय ने हमें यह दिखा दिया कि इंसानियत की ड्यूटी वर्दी से भी बड़ी होती है।”
Live Cricket Info