छत्तीसगढ़

शहीदों की स्मृति में जिले भर में रखा गया दो मिनट का मौन

एमसीबी । भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शहीद दिवस मनाया गया। सामान्य प्रशासन विभाग और भारत सरकार के गृह मंत्रालय के स्थायी निर्देशों के तहत, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में श्रद्धांजलि दी गई।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होती है। वही शहीद दिवस साल में दो बार मनाया जाता है, पहला 23 मार्च 1931 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। 23 मार्च को अमर शहीद दिवस मनाते हैं। इस दिन इन तीनों शहीदों की शहादत को याद किया जाता है। और दूसरा 30 जनवरी को यह दोनों दिन उन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस अवसर पर कलेक्टर न्यायालय सहित जनसम्पर्क विभाग, खनिज विभाग, निर्वाचन शाखा, महिला एवं बाल विकास विभाग, विपणन विभाग, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग, उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, आदिम जाति विभाग, सांख्यिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग समेत अन्य शासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा गया। सुबह 11 बजे पूरे जिले में दो मिनट के लिए सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों की गतिविधियाँ रोक दी गईं । इस दौरान मौन की शुरुआत और समाप्ति की सूचना सायरन के माध्यम से दी गई।

  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, 5 मिनट में आएगा ई-चालान

 

इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने शहीदों को नमन किया और राष्ट्र के प्रति उनकी अप्रतिम सेवा और बलिदान को याद किया। शहीद दिवस के इस अवसर पर सभी ने देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button