ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

बिलासपुर पुलिस की विशेष कार्रवाई: बिना नंबर प्लेट चलने वाले 5 वाहन जब्त, 17 पर चालानी कार्रवाई

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) बिलासपुर। रविवार शाम बिलासपुर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके में बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह विशेष कार्रवाई शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चली, जिसमें पुलिस ने दोनों दिशाओं से इलाके की घेराबंदी कर वाहनों की आकस्मिक जांच की।

इस दौरान कुल 5 दोपहिया वाहनों को बीएनएसएस की धारा 106 के अंतर्गत जप्त किया गया, जो संदिग्ध परिस्थितियों में बिना नंबर प्लेट के चलते पाए गए। इन पर कोई पहचान चिन्ह नहीं था, जिससे इनके आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने इन वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसके अलावा, 17 अन्य दोपहिया वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इनमें कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट थे, जबकि कुछ पर फर्जी या नियम विरुद्ध तरीके से लगी नंबर प्लेट पाई गई, जो कानून के तहत दंडनीय है।

बिलासपुर पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है कि बिना या फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर अब Zero Tolerance नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह के वाहन अपराधियों द्वारा पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, इसलिए इनकी निगरानी और सख्ती जरूरी है।

  सीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाई

पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन में मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वैध, स्पष्ट और मानक नंबर प्लेट लगाएं। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति चालान से बचने के उद्देश्य से नंबर प्लेट हटाता है, उसमें छेड़छाड़ करता है या फर्जी नंबर का इस्तेमाल करता है, तो उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button