
छत्तीसगढ़ में अर्धसैनिक बलों के जवानों की ख़ुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 10 दिनों में 3 जवानों ने अपनी जान दे दी है। इसमें CRPF और SSB के जवान शामिल हैं।

कांकेर। ज़िले में तैनात सशस्त्र सीमा बल यानी SSB के जवान ने ख़ुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली। जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अब पुलिस इसकी जाँच करेगी।
घटना ताड़ोकी थाना इलाक़े के कोसरोंडा कैंप की है। जहां उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी 31 साल के जवान राकेश कुमार ने सर्विस राइफ़ल से सिर में गोली मार ली। यह जवान एसएसबी के 33 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर तैनात था।
गोली की आवाज़ सुनकर उसके साथी जवान पहुँचे तो राकेश का शव खून से लथपथ पड़ा था। जवानों ने इसकी जानकारी अफ़सरों को दी जिसके बाद जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अंतगढ़ भिजवाया गया है।
पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Live Cricket Info